Asaduddin Owaisi on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर दिए गए बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर तीखा सवाल किया है। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की है। अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू का एजेंडा पकड़ लिया है।